आदर्श आचार संहिता सोशल मीडिया पर भी लागू रहेगी:जिला निर्वाचन अधिकारी

आजमगढ़- लोकसभा चुनाव में इस बार सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की तैयारी है। यही नहीं आदर्श आचार संहिता सोशल मीडिया पर भी वैसे ही लागू रहेगी जैसे अन्य मेन स्ट्रीम मीडिया पर रहेगी। कलक्ट्रेट सभागार में विस्तृत चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि इस दौर में सोशल मीडिया की समाज पर पड़ने वाली नकारात्मक भूमिका पर कड़ा नियंत्रण रहेगा। ताकि वह किसी भी तरह से इस चुनाव को प्रभावित न कर पाए, आचार संहिता के उल्लंघन पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। चुनाव संबंधी किसी भी तरह की शिकायतों से निपटने के लिए एक मोबाइल अप्लीकेशन एवं टोल फ्री नंबर भी चुनाव आयोग ने जारी किया है। आपत्तिजनक सामग्रियों के लिए स्टेट सर्विलांस टीम भी बराबर नजर रखेगी।वहीं मीडिया विजिलेंस कमेटी भी इन पर व्यापक नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि व्हाटसअप पर अफवाह व आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने पर संबंधित ग्रुप के एडमिन को ही दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर फेक आईडी से अकाउंट बनाने वालों पर भी साइबर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग भी सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया मानीटरिंग सेल बना चुकी है। यह कमेटी भी लगातार इन ग्रुप्स पर नजर रखेगी।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *