बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -पुलिस की गश्त कमजोर पड़ते ही चोरों ने ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे दिया।कस्बे में सर्राफ की दो दुकानों में नकब लगाने की कोशिश की।इसके बाद चोर एक आटा चक्की से हजारों का माल समेट ले गए।चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।फतेहगंज पश्चिमी पुलिस चौकी से सौ कदम की दूरी पर चोरों ने पार्थ ज्वैलर्स और बालाजी ज्वैलर्स की दुकान में नकब लगाने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके।सर्राफ की दोनों दुकानों के बीच में आटा चक्की है।चोरों ने चक्की को ही निशाना बना लिया।कस्बे के मनोज गोयल की पुलिस चौकी के पास पार्थ ज्वैलर्स नाम से सर्राफ की दुकान है।पड़ोस में ही उनके भाई पंकज गोयल की आटा चक्की है।उसके बराबर में राजीव शर्मा की बालाजी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है।रात दो बजे पहुंचे चोर संदली के सहारे दुकान की छत पर चढ़ गए।चोरों ने पार्थ ज्वैलर्स की दुकान की दीवार काटने की कोशिश की।नाकाम होने पर चोर छत के सहारे चक्की में घुस गए।गल्ले से रखे 60 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया।इसके बाद चक्की की दीवार में नकब लगाकर चोरों ने बालाजी ज्वैलर्स की दुकान में दाखिल होने की कोशिश की लेकिन वे दीवार नहीं काट सके तो वह करीब चार बजे फरार हो गए।सुबह उधर से गुजरे ग्रामीणों ने दुकान के पास संदली रखी देखी तो उन्हें शक हुआ।सूचना पर मनोज मौके पर पहुंच गया।उसके बाद एसपी देहात फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
*सीसीवीटी में कैद हुए चोर*
चोरी की वारदात चक्की में लगे कैमरों में कैद हो गई है।सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस को पता चला कि चोर चक्की में रात दो बजे दाखिल हुए।सुबह चार बजे माल समेटकर फरार हो गए।पुलिस तलाश में जुट गई है।पुलिस ग्रामीणों को चोरों की फुटेज दिखाकर शिनाख्त कराने की कोशिश में है।
*नाराज व्यापारियों ने मौके पर पहुँचे एसपी ग्रामीण का घेराव कर जमकर हंगामा काटा*
व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित सभी व्यापारियों ने एसपी ग्रामीण को बताया कि कस्वे में उसी दुकान पर एक साल के बाद दूसरी बार चोरी की घटना हुई और बताया कि दो ज्वेलर्स की दुकानों में नाकाम होने के बाद तीसरी चक्की की दुकान में चोरी की है।वारदात से नाराज व्यापारियों ने गश्त पर लगे लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कर दो दिन में खुलासे की मांग की और साथ ही कहां की अगर जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा न हुआ तो व्यापार मंडल ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए 18 जनवरी शुक्रवार को बाजार वंदी का ऐलान किया।नाराजगी व्यक्त करने वालों में आशीष अग्रवाल,दीपक गोयल,कैलाश शर्मा मनोज गोयल,पंकज गोयल और भाजपा नेता अजय सक्सेना,चक्रवीर सिंह चौहान,राजीव गुप्ता व कस्बे के चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य आदि ने की।
*पार्थ ज्वैलर्स में फिर लगी नकब*
बीते साल ही पार्थ ज्वैलर्स को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों का माल साफ कर दिया था।पुलिस आज तक उस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।यही वजह है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं।उन्होंने एक बार फिर पार्थ ज्वैलर्स की दुकान में नकब लगाने की कोशिश की।
”फतेहगंज पश्चिमी में घटना हुई है।मैंने घटनास्थल का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए हैं।घटना के खुलासे को पुलिस टीमें लगा दी हैं।जल्द अनावरण कर दिया जाएगा।
संसार सिंह
एसपी देहात
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट