आज से होगा सामूहिक गायत्री मंत्र का जप, रक्तदान व दीप यज्ञ

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। अखिल विश्व गायत्री परिवार की संरक्षिका माता भगवती देवी शर्मा के 99वें जन्म दिवस के अवसर पर जनपद मे विभिन्न आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बरेली जिले के ललिता देवी मंदिर, मढ़ीनाथ, मनसा देवी मंदिर, कर्मचारी नगर सहित 20 गांवो मे प्रातः 5 बजे से शाम 5 बजे तक अखंड गायत्री मंत्र जप साधना होगी। समापन पर सभी स्थलों पर दीपयज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम मे 21 सितंबर को पीड़ा पतन दिवस के रूप मे मनाया जाएगा। इस दिन पूरे देश मे रक्तदान का आवाहन किया गया है। बरेली मे गायत्री चेतना केंद्र, मुंशीनगर पर प्रातः 10 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित होगा। जिला स्तर पर सभी ट्रस्टी परिवार और कार्यकर्ता इस अभियान मे सक्रिय रूप से जुड़े हुए है। यह अवसर केवल साधना का नही बल्कि समाज कल्याण और लोकमंगल का भी पर्व है। उल्लेखनीय है कि माताजी की जन्म शताब्दी के साथ ही शांतिकुंज मे 1926 से प्रज्वलित अखंड दीपक का भी शताब्दी वर्ष है। पूज्य गुरुदेव युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी की साधना का भी शताब्दी वर्ष 2026 मे पूर्ण होगा। इस अवसर पर पूरे वर्ष देशभर में विविध लोकमंगलकारी कार्यक्रम होंगे। शांतिकुंज हरिद्वार से माताजी के जन्म शताब्दी वर्ष पर ज्योति कलश यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है। बरेली में यह यात्रा 11 मार्च को पहुंचेगी। जिले के मीरगंज में ज्योति कलश यात्रा का भव्य एवं दिव्य स्वागत करने की तैयारियां जोरों पर है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *