बरेली। लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी और वापसी के दौरान परसाखेड़ा में रूट डायवर्जन लागू रहेगा। यह व्यवस्था रविवार शाम पांच बजे से पोलिंग पार्टियों की वापसी तक लागू रहेगी और किसी प्रकार के वाहनों को इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। सात मई को होने वाले मतदान के लिए सोमवार को पोलिंग पार्टियां परसाखेड़ा स्थित एफसीआई गोदाम से रवाना होंगी। मतदान के बाद ये पार्टियां मंगलवार को देर तक यहां आकर ईवीएम जमा करेंगी। इसके लिए रविवार शाम से ईवीएम जमा होने तक के लिए परसाखेड़ा में वाहनों को प्रतिबंधित कर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। इस दौरान अति आवश्यक सेवाएं और चुनाव ड्यूटी के अलावा बाकी सभी वाहन परसाखेड़ा क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेंगे। शहर से रामपुर-दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन मिनी बाईपास से झुमका चौराहे की ओर जाने के बजाय विलय धाम, विलवापुल होते हुए जाएंगे। दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बरेली शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होते हुए बिलवा पुल, विलय धाम, बैरियर-दो से महानगर में प्रवेश करेगें। झुमका चौराहे से मिनी बाईपास के मध्य निर्वाचन कार्य में लगे वाहन, अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति किसी भी वाहन को लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में दिनांक रविवार से मंगलवार तक झुमका चौराहा, टियूलिया अंडरपास और मथुरापुर चौराहे से निर्वाचन कार्य के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के वाहनों व व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। अतिआवश्यक सेवाओं वाले वाहन एवं व्यक्तियों का प्रवेश मिनी बाईपास, मथुरापुर चौराहे से होगा। शहर में अन्य समस्त मार्गों में यातायात सामान्य दिनों की तरह यथावत चलता रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि मिनी बाईपास व झुमका चौराहे के मध्य निर्वाचन के अतिरिक्त अन्य कार्यों से आने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।।
बरेली से कपिल यादव