आज आएंगे 500 मेहमान,एयरपोर्ट पर देर शाम तक होती रही अगवानी की तैयारी

*मॉरीशस से विशेष विमान से आएंगे सबसे अधिक मेहमान

वाराणसी/बाबतपुर-शनिवार को प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने लगभग 500 मेहमान एयरपोर्ट आएंगे उनकी अगवानी की तैयारी के लिए देर शाम तक अधिकारी एयरपोर्ट पर जमे रहे
जानकारी के अनुसार विभिन्न देशों से अलग अलग विमानों से लगभग 500 मेहमान आएंगे जिसमे सबसे ज्यादा मॉरीशस से निजी विमान से 50 से अधिक लोगो के आने की संभावना है जिसमे मॉरीशस के प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी रहेंगे क्योकि मॉरीशस के प्रधानमंत्री रविवार को आएंगे जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री की निजी सचिव सहित आधा दर्जन लोग शुक्रवार को ही आ गये जबकि कुछ स्टाफ शनिवार को आएंगे।

*आगवानी के लिए एयरपोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया*

शनिवार और रविवार को सबसे ज्यादा मेहमान आएंगे जिनकी अगवानी के लिए एयरपोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया है पूरे टर्मिनल में तिरंगे से सजावट की गई है वही पार्किंग एरिया से लगायत एप्रन एरिया तक विद्युत झालरों से आकर्षक सजावट की गई है तीन नए वीआईपी लाउंज बनाए गए हैं एक आगमन हाल के प्रथम तल पर एक प्रस्थान हाल में और एक एप्रन एरिया में जिसमे आकर्षक और नए फर्नीचर लगाए गए हैं
देर शाम तक एसडीएम पिण्डरा सीओ पिण्डरा और एयरपोर्ट निदेशक कल आने वाले मेहमानों के अगवानी की तैयारी करते रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *