आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कवि सम्मेलन / मुशायरा का हुआ आयोजन

*कवियों ने देशभक्ति कविताओं के माध्यम से बांधी समां

*मिमिक्री कलाकार जय विजय सचान ने मिमिक्री कर लोगों को हंसने पर किया मजबूर

*कविता के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते अपर जिला अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट कवि नागेंद्रनाथ यादव

हमीरपुर – आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में समापन कार्यक्रम के रूप में मंगलवार की देरशाम मुख्यालय के राजकीय महिला डिग्री कालेज में कवि सम्मेलन / मुशायरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा बाबूराम निषाद व सांसद हमीरपुर – महोबा पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती जयंती राजपूत , विधायक राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी व विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने आए हुए समस्त कवियों एवं अतिथियों को शॉल ,पुष्पगुच्छ व मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर जड़िया ने सरस्वती वंदन के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
मिमिक्री कलाकार जय विजय सचान ने बॉलीवुड के कलाकारों अमिताभ बच्चन ,नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इरफान खान ,रितिक रोशन, नाना पाटेकर, संजय दत्त ,राजपाल यादव ,पंकज मिश्रा सहित बॉलीवुड के तमाम कलाकारों की आवाज में मिमिक्री कर लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट किया।
विख्यात कवयित्री डॉ0 कीर्ति काले ने देशभक्ति, बेटी की विदाई , समाज सुधार संबंधी कविताएं एवं गीत तथा वीर रस से भरी कविता के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । वीर रस के कवि अर्जुन सिसोदिया ने देशभक्ति पर उच्च कोटि की कविता एवं गीत प्रस्तुत की।
इस मौके पर अंशुमान पाठक ने अपनी गजल दरमियां तेरे मेरे अनछुआ सा रिश्ता है, जिसको मैं समझता हूं जिसको तू समझता है। प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
इस मौके पर कवि नाथूराम पथिक देश के आगे उन्हें सबकुछ लगे बौना, देश की माटी लगे चंदन जिन्हें सोना गीत गाकर लोगों में देशभक्ति का जोश भरा। वहीं लखनलाल ललित ने भी अपनी कविता के माध्यम से लोगों को ओतप्रोत किया। एडीएम न्यायिक व कवि डॉ नागेंद्रनाथ यादव ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। बाल कवयित्री कुमारी शिवांगी कुशवाहा एवं कुमारी निर्मल ने देशभक्ति पर अपनी कविताएं प्रस्तुत की। लखन लाल जोशी ने भी देश भक्ति पर कविता प्रस्तुत की।
तत्पश्चात जनपद में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भव्यता से मनाए गए स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को माननीय मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि ,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रकाश ,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अमित राज सिंह ,बीएसए कल्पना जायसवाल सहित 26 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मा0 राज्यसभा सांसद श्री बाबूराम निषाद ने कहा कि जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्र सप्ताह एवं हर घर तिरंगा अभियान सफलतम तरीके से एवं भव्यता के साथ मनाया गया है । इसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है । इस मौके पर सीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद, डीएफओ उमेश चंद्र राय ,डीडीओ विकास मिश्रा, डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा जनसामान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *