*भव्य समारोह के रूप में मना शपथग्रहण व सम्मान समारोह
वाराणसी। उ.प्र.अपराध निरोधक समिति लखनऊ के पूर्वांचल क्षेत्र का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह हरहुआ स्थित मां दुर्गा वाटिका में ससमारोह संपन्न हुआ।
समारोह का उद्घाटन पद्मश्री रजनीकांत व समिति के चेयरमैन तथा मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अदिति चटर्जी की गणेश वंदना से आरंभ हुए समारोह में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा ने संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संस्था वर्ष 1938 में स्थापित हुई। संस्था उत्तर प्रदेश के गजट व जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्य करती है। महामहिम राज्यपाल इस समिति की मुख्य संरक्षक हैं। संस्था का मुख्य उद्देश्य अपराध विहीन समाज का निर्माण करना, अपराध को रोकने हेतु कार्य करना, बंदियों के पुनर्वास व रोजगार उपलब्ध कराने में मदद करना व अपराधियों के सुधार, महिला सुरक्षा एवं उनके सुधार तथा जेल निरीक्षण तथा कारागार बंदियों की शिक्षा धार्मिक प्रचार प्रसार, चिकित्सालय, खेलकूद व शासन प्रशासन जेल विभाग के सहायतार्थ कार्य करना है। संस्था अपने पदाधिकारियों व सदस्यों के माध्यम से इस कार्य में लगी हुई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब लोग महामारी से बचने हेतु एक दूसरे से दूर भाग कर घरों में छिप रहे थे, उस दौरान पूरे प्रदेश में समिति के लोगों ने समाज सेवा का जो कार्य किया वह अपने आप में अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि संस्था के
कर्मठ व समाज में प्रतिष्ठित सदस्य हैं जो समाज के साथ-साथ प्रदेश को भी अपराध मुक्त करने में सहायता कर रहे हैं।
इससे पूर्व जोन सचिव डॉ एके राय ने सभी अतिथियों, आगंतुकों तथा विभिन्न जनपदों के आये पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए समिति में कार्यों में सदैव भागीदारी बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि रजनीकांत, चेयरमैन डा उमेश शर्मा,वाइस चेयरमैन वीरेंद्र शर्मा,प्रान्तीय सहसचिव मयंक कुमार सिंह,जोन सचिव डा ए के राय,जोन सचिव आगरा अमित सहित मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष माला, पुष्पगुच्छ तथा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में जोन सचिव वाराणसी डॉ ए के राय, मंडल सचिव वाराणसी पंडित प्रकाश मिश्र, मंडल सचिव विंध्याचल आनंद विश्वकर्मा, मंडल सचिव गोरखपुर राज सिंह, महिला मंडल सचिव नीतू सिंह जिला सचिव वाराणसी सुनील मिश्रा,दीप सागर सिंह चंदौली अभिषेक सिंह गाजीपुर, आनंद त्रिपाठी कौशांबी, राकेश सिंह आजमगढ़, रमाशंकर यादव गोरखपुर, केके गुप्ता सिद्धार्थनगर, सर्वेश सिंह जौनपुर, युवा टीम वाराणसी के ऋतिक तुलस्यान, सौरभ अग्रवाल, शुभम अग्रवाल व उनकी टीम को चेयरमैन द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से, आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मुख्य अतिथि पद्मश्री रजनीकांत ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को “सम्मान तिरंगा” की शपथ दिलाई। सभी लोगों ने 15 अगस्त को अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की शपथ ली। समारोह में विशेष रुप से समाज व प्रदेश के प्रतिष्ठित लोगों में सुनील तुलस्यान, उदय प्रताप सिंह, शिल्पा सिंह, हरिओम सेठ, डॉक्टर सुभाष गुप्ता, अर्पित प्रजापति, पूजा सिंह, सुनील गुप्ता, रंजना मोहाली, अंजलि सेठ, प्रमोद मिश्रा, संजय संतोष सिंह, आशीष कुमार सिंह, विजय प्रकाश सिंह, प्रकाश गुप्ता,प्रदीप सिंह, कैलाश नाथ सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, कृष्ण मुरारी पांडेय,अमर चौधरी, गोपाल सिंह, अजीत कुमार यादव, राहुल विश्वकर्मा, अरुण कुमार त्रिपाठी के साथ-साथ काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक मंडल सचिव पं प्रकाश मिश्र ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए चक्रवर्ती विजय नावण मीडिया प्रभारी वाराणसी मंडल के साथ सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।