आजमगढ़- जिले से इलाहाबाद व लखनऊ के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। इसे चलाने के लिए रेलवे बोर्ड अब पूरा खाका तैयार कर रहा है। इस ट्रेन से रेल यात्रियों को देवों की नगरी प्रयागराज यानी इलाहाबाद व नवाबों के शहर लखनऊ की यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी। जिले की आबादी लगभग 50 लाख है। यहां से प्रतिदिन हजारों लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए बस व ट्रेन का सहारा लेते हैं। वहीं रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा केलिए अलग-अलग स्थानों के लिए अब तक कुल 17 ट्रेनें चलाई हैं जिससे लोग सफर करते हैं। आजमगढ़ से लखनऊ व इलाहाबाद को जाने के लिए यात्रियों के पास ट्रेन से सफर की कोई सीधी व्यवस्था नहीं है। जनपदवासियों ने इस समस्या को लेकर आंदोलन कर इंटरसिटी चलानेकी मांग की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए रेलवे बोर्ड ने इंटरसिटी संचालित करने का फैसला लिया है। इंटरसिटी चलने से आम जनता को काफी सहूलियत मिलेगी। आराम के साथ-साथ कम किराया भी लगेगा। लोगों को बस अड्डा पर नहीं जाना होगा। इंटरसिटी ट्रेन पल्हनी रेलवे स्टेशन से बनकर इलाहाबाद व लखनऊ के लिए पहुंचेगी। इस ट्रेन को रेलवे बोर्ड की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है। रेलवे विभाग इस ट्रेन को चलाने के लिए युद्धस्तर पर खाका तैयार कर रहाहै। हालांकि अभी यहां ट्रैक खाली न होने की समस्या है। इसकी भी व्यवस्था में भी विभाग जुटा हुआ है। उम्मीद है कि जल्द ही यह समस्या समाप्त हो जाएगी और ट्रेन का संचालन हो सकेगा ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़