आजमगढ़- आगामी यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर बुधवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाoदिनेश शर्मा द्वारा पुलिस लाइन के सभागार में माध्यमिक,उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हाईस्कूल,इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़, मऊ तथा बलिया को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में पढ़ाई नही हो रही है, उसकी सूची तैयार करें तथा उन विद्यालयों को नोटिस जारी करें तथा ब्लैक लिस्टेड स्कूलों को परीक्षा केन्द्र न बनायें तथा जिस स्कूल में पढ़ाई नही होती है उस स्कूल में भी परीक्षा केन्द्र न बनायें तथा छात्रावास वाले विद्यालय को भी परीक्षा केन्द्र न बनायें। उन्होने कहा कि हमारी सरकार नकल विहीन परीक्षा कराने को कटिबद्ध है। नकल किसी भी कीमत पर नही होनी चाहिए तथा किसी के दबाव में कार्य न करें तथा परीक्षा नकल विहीन करायें। परीक्षा केन्द्रों में सबसे पहले उस विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनायें जो राजकीय विद्यालय हो उसके बाद अनुदानित विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनायें। इन दोनो के बाद ही स्ववित्तपोषित विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनायें। उन्होने कहा कि बालिका विद्यालय को स्व केन्द्र बना सकते हैं लेकिन उस विद्यालय के अध्यापक परीक्षा के दौरान कार्य नही करेंगे। उन्होने कहा कि जो परीक्षा केन्द्र बनायें जायेंगे उसकी सूची जिलाधिकारी द्वारा जांच कराते हुए उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी। उन्होने कहा कि जो परीक्षा केन्द्र जायेंगे उसमें जनरेटर,सीसी टीवी की व्यवस्था तथा वाइस रिकार्डिंग की व्यवस्था तथा जहां सीसी टीवी स्थापित हो वहां एक कंट्रोल रूम के साथ-साथ स्कूल की बाउन्ड्री वाल भी होना आवश्यक है। इस अवसर पर सांसद लालगंज नीलम सोनकर,पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि,अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, डीआईओएस आजमगढ़ वीके सिंह, डीआईओएस बलिया, डीआईओएस मऊ केसी भारती, क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी ज्ञान प्रकाश, एसडीएम सदर अरूण कुमार सिंह उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़