आजमगढ़ – थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। परिजन ने सभी घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के भीमाकोल गांव निवासी संदीप 20 पुत्र रोहित गुरूवार की सुबह अपने पड़ोसी गांव मनोबा का पुरा गांव निवासी निलेश 18 पुत्र राजकुमार के साथ खेत में पानी चला रहा था कि तभी अचानक तेज वाज के साथ खेत में आकाशीय बिजली गिरी जिससें दोनो युवकगंभीर रूप सेझुलस गये। लोगो की मदद से दोनो युवकों को उपचार के लिए स्थानीय निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वही दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के चौरासी गांव में स्थित ईट भठ्ठे पर गुरूवार की सुबह मजदूर कार्य कर रहे थे कि तभी आकाशी बिजली के चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों में मझगांव निवासी क्रमश दिनेश 30 पुत्र त्रिभुवन,रमेश 35 पुत्र त्रिभुवन,हरिकेश 19 पुत्र रमेश,संतोष 28 पुत्र रामप्यारे,अमित 20 पुत्र अशोक,किशुन 15 पुत्र तूफानी गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों का उपचार स्थानीय निजी अस्पतालों में चल रहा है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़