मीरजापुर-मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र के सिंधुरिया गाँव का है।एक ईंट के भट्ठे का मजदूर की चार बजे सुबह आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मजदूर व्यक्ति की मौत हो गयी।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक
नीलेश पुत्र श्यामलाल उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी पटेहरा थाना मऊगंज जिला रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला था।वह सिंधुरिया गाँव में एक ईंट के भट्ठे पर मजदूरी का कार्य करता था।लेकिन शुक्रवार के भोर में अचानक आये आंधी तूफान में वह घर के अंदर जा रहा था कि अचानक आकाशीय बिजली गिरने की वजह से वह उसकी चपेट में आ गया जिसकी वजह से उस मजदूर व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।भट्ठा मालिक व उसके परिजनों ने चिकित्सक को दिखया लेकिन उसे मृतक घोषित कर दिया।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट