आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक सम्पन्न।

सीतापुर – रेउसा उत्तरप्रदेश राज्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा/मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को स्थानीय कस्बा रेउसा के प्राथमिक विद्यालय फस्ट में विकास खण्ड रेउसा इलाके की समस्त आँगनबॉडी कार्यकत्रियों की एक विशाल वैठक आहूत की गई।वैठक की मुख्य अध्य्क्षता उत्तर प्रदेश के राज्य आगनबाड़ी कर्मचारी संघ के संस्थापक रमेश राव मण्डल लखनऊ/जिलाध्यक्ष श्रवन कुमार वर्मा आदि द्वारा की लखनऊ मण्डल संघ से आये हुए पदधिकारियो ने कहा उत्तरप्रदेढ़ कि सरकार बनाने में विधानसभा के चुनाव में लगभग4लाख आगनबाड़ी कार्यकेत्रियो ने भाजपा पार्टी को वोट देकर सरकार बनाने का काम किया।अब उसी सरकार के अद्धिकारियो कर्मचारियों द्वारा शोषण-उत्पीड़न किया जा रहा।आतंकित करने के लिए नये-नये हथकंडे अपनाये जाते।महिला पुरुष का भेदभाव,कर लोकतंत्र की धज्जिया उड़ाई जाती।रेउसा बिकास खण्ड की उपस्थित आँगन बाड़ियों को शासकीय का दर्जा/मानदेय में बढ़ोतरी के सम्बंध में सभी कार्यकत्रियों से आवाहन करते हुये बोले अपना हक लेने के लिए आप लोगो को संगठित होकर संघर्ष करना होगा।कहा कि तो लोग मानदेय बढ़ने की झूठी अफवाहों तथा किसी के बहकावे में न आये।अभी तक सरकार द्वारा कोई घोषणा नही की गई।आप लोगो के मानदेय,शाश्कीय दर्जा दिलाने की लड़ाई के सम्बन्ध में मैं स्वयं/माननीय सांसद कौशल किशोर जी ने दो बार उत्तरप्रदेश के मुखिया से वार्ता भी की है।बहुत ही जल्द इसकी औपचारिक घोषणा की जाने वाली है।औपचारिक घोषणा के बाद भी परन्तु हम आप सभी आंगनबाड़ियों को अपने हक के लिए शासकीय कर्मचारी घोषित जब तक नही किया जाता।तबतक आंदोलन जारी रहेगा।संघ के संस्थापक राव ने कहा प्रथम अगले माह सितम्बर में लखनऊ के गार्डन में किया जाएगा।उसके बाद दूसरा नवम्बर माह मेंअनिश्चितकालीन धरना,प्रदर्शन कर संसद भवन दिल्ली में विशाल रैली की जाएगी।मीरादेवी मिश्र, रामदेवी,सरोजदेवी,स्नेहलता,दमयन्ति,दुर्गेश नादिनी,कंचन, सचि शुक्ल,साधना श्रीवास्तव,पूनम श्रीवास्तव,किरन,सैकड़ो आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।

– रामकिशोर अवस्थी, सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।