बिहार/मझौलिया- 15 सूत्री मांगों के समर्थन में आंगनबाड़ी कार्यालय मझौलिया प्रखंड के सेविकाओं ने एक दिवसीय धरना आंगनबाड़ी सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षता में दिया गया सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया प्रखंड अध्यक्ष रीना कुमारी ने बताया कि हम लोग के मांगों को सरकार नहीं मानती है तो आगामी चुनाव में विरोध करेंगे तथा सरकार को चट्टानी एकता का परिचय देते हुए इसके विपक्ष में उतरेंगे इनकी मांगों में सरकारी सेवक घोषित करो यूपी के तर्ज पर मानदेय बढ़ाने हड़ताल की अवधि का मानदेय नहीं काटकर अवकाश में समायोजन करने समेत 15 सूत्री मांग है वही सेविकाओं ने नारा लगाया कि नारी शोषण बंद करो नारी को सम्मान दो इंकलाब जिंदाबाद आदि नारों के साथ सेविकाओं ने विरोध प्रदर्शन किया इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में संघ के जिला अध्यक्ष सीमा देवी कोषाध्यक्ष तबस्सुम परवीन संयोजक मनोज कुशवाहा शोभा सिंह संगीता देवी मंजू देवी किरण देवी संगीता देवी इलियास आलम अफसाना खातून समय सभी आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका उपस्थित थे वही अपनी मांगों का समर्थन के एक प्रति कार्यालय को सौंपा गया
– बिहार से राजू शर्मा की रिपोर्ट