ग़ाज़ीपुर- अस्तित्व बचाओ आंदोलन के तहत 30 अक्टूबर को भारत महाबंद का एलान किया गया है। भारत महाबंद को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा जुट गई है। इसी क्रम में रविवार को हरिहर पैलेस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि छः सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा आंदोलनरत है। पूर्व में भी मशाल जुलूस पदयात्रा के माध्यम से हम लोगो ने राम मंदिर निर्माण समेत तमाम मांगो को लेकर आवाज बुलंद की है। इस मौके पर वैभव सिंह, छोटू सिंह, संजय सिंह, मुकेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, गर्वजीत सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट