शेरकोट /बिजनौर- गलत मैसेज करने में उसका विरोध करना एक युवक को भारी पड़ा नतीजा यह हुआ कि युवक को विरोध के चलते अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी जानकारी के अनुसार एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हुआ जिसके बाद एक पक्ष के लोग द्वारा मारपीट में गलत जगह चोट लगने के कारण दूसरे पक्ष के युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घंटों की जद्दोजहद के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर 7 लोगों को नामजद किया गया शेरकोट के निकटवर्ती ग्राम मनोरा निवासी ने बताया कि वह गांव में ही पंचर बनाने का कार्य करता है बीती रात्रि लगभग 9:00 बजे उसने अपने पुत्र 18 वर्षीय सलीम अहमद को दुकान से दवाई लेने भेजा था जब वह दवाई लेकर आ रहा था तो रास्ते में उसे मोइनुद्दीन मिला जो कि उसके पुत्र को हसीन मैसेज करता था इस बात का विरोध दर्ज कराया तो उल्टा मोइनुद्दीन ने अपने पुत्र भाइयों वसीम यामीन तहसील वे अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके बेटे के साथ मारपीट कर उसे बेहोश कर दिया जिस पर किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना उसको दी और वह अपने पुत्र सलीम को डॉक्टर के पास ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों के बाद बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सब को रवाना किया सात नामजद लोगों के विरुद्ध धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उन्हें देर रात की सूचना मिली तो वे तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया उन्होंने बताया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि
अश्लील मैसेज़ का विरोध करना पड़ा भारी:युवक को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत
