हरदोई – हरदोई पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है, अवैध शराब का यह जखीरा 4 आरोपियों के पास से बरामद हुआ है जिनकी 4 गाड़ियों से तकरीबन 560 पेटी अवैध शराब बरामद की गई हैं, इसके अलावा इनके पास से क्यूआर कोड ढक्कन स्टीकर समेत शराब बनाने के तमाम उपकरण बरामद किए गए हैं इस पूरे मामले में एक आरोपी फरार हो गया है पुलिस का दावा है पकड़े गए आरोपी यूपी भर में अवैध शराब की सप्लाई इन गाड़ियों के माध्यम से करते थे पुलिस ने चारों आरोपियों और उनके पास से बरामद चीजों को कब्जे में लेकर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार हरदोई के बेनीगंज पुलिस ने नवादा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को पकड़ा गाड़ी लखनऊ नंबर की थी चेकिंग के दौरान उसमें हरियाणा की अवैध शराब पाई गई जिसके बाद सख्ती करने पर उनकी निशानदेही पर तीन और गाड़ियां बरामद की गई पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें मुकेश अवस्थी प्रेमचंद्र हरिओम और केशव शामिल हैं इसमें एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है पुलिस ने इनके पास से 560 पेटी अवैध शराब की 260 हुए और नकली शराब के ब्रांड के स्टीकर ढक्कन और क्यूआर कोड बरामद किए हैं बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2000000 रुपए बताई जा रही है पुलिस का दावा है कि यह लोग शराब को पूरे ही यूपी में सप्लाई करते थे पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
– हरदोई से आशीष सिंह