बिहार : सारण( छपरा) जिले के नयागांव थानाध्यक्ष सरोज कुमार को सुबह सात बजे सूचना मिली कि मठ चिलावें गांव से शौच करने जा रही एक आठ वर्षीय को गलत नियत से अगवा कर मोटरसाइकिल से डुमरी चवर स्थित अवैध शराब के भठ्ठी के तरफ जा रहा है सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुये नयागांव थानाध्यक्ष ने अवर निरीक्षक जलेश्वर सिंह,सहायक अवर निरीक्षक रामविनय राय और जिला पुलिस बल के सिपाही निरंजन कुमार, बबन सिंह,विकास कुमार को साथ लेकर डुमरी चवर में घेराबंदी किया गया दरियापुर थाना भी घटना स्थल पर पहुँच गई परन्तु उसके पहले ही मथचिलावे के ग्रामीणों ने अपहरण कर्ता का पीछा करते हुए डुमरी चवर पहुंचा जहाँ एक शराब कारोबारी के झोपड़ी में अपहृत बच्ची को कपड़ा से मुंह बांधकर बैठाया था और पांच सात लोग पहले से उस झोपड़ी में मौजूद थे इस बीच ग्रामीण और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें अपहरणकर्ताओं ने चार पांच राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी लेकिन ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए मुकाबला किया और अपहरणकर्ता को पिस्टल के साथ पकड़कर कर पुलिस के हवाले किया पकड़ा गया अपहरणकर्ता की पहचान डुमरी गांव निवासी स्वर्गीय अजय सिंह के पुत्र मनोज सिंह उर्फ लुल्हा के रूप में किया गया है।तत्पश्चात नयागांव थाना पुलिस ने डुमरी चवर स्थित पोखरा पर अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर शराब के कई भठ्ठियों को ध्वस्त कर वहां रखे शराब बनाने के सभी उपकरणों और दर्जनों ड्राम मीठा के पास और दो नाव को जेसीबी मशीन द्वारा नष्ट कर दिया गया,इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है पुलिस ने अवैध शराब के अड्डे से दो ड्रास्थित Gम में रखा चार सौ लीटर शराब जप्त किया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि डुमरी चौर स्थित पोखरा पर अवैध शराब के भट्ठी को पुलिस द्वारा तोर फोर कर दिया गया है।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार
अवैध शराब के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी: कई शराब भठ्ठियों को किया ध्वस्त
