अवैध शराब की बिक्री रोकनें में प्रशासन हो रहा है नाकाम

पूंछ/झांसी- कस्बा समेत क्षेत्र में बेची जा रही है अवैध कच्ची पक्की शराब शासन के लाख निर्देशों के बाद भी अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
जानकारी के अनुसार कस्बा पूंछ के गंदे नाले के समीप ही कच्ची शराब की बिक्री दिनभर जोरों पर रहती है इसके साथ ही सेसा के नेशनल हाइवे सिरसा के बंबा के पुल के पास चितगुवा के धौरका रोड पर कच्ची शराब की अस्थाई रूप से बिक्री की जाती है बिना डिग्री की शराब से जहां एक और शासन को राजस्व की चपत लग रही है तो वहीं दारू के लती लोगों को भी काफी नुकसान दे साबित हो सकती है इसके साथ ही क्षेत्र में आवंटित सरकारी शराब की दुकानों में सुबह से ही दूसरे गेट से बिक्री शुरू हो जाती है जबकि शासनादेश है कि दोपहर 12:00 बजे के बाद ही शराब की बिक्री दुकानों से की जाएगी लेकिन यहां आबकारी नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदारों द्वारा समय से पहले सुबह से ही दारू की बिक्री के साथ मिलावटी दारू बेची जा रही है।
जिसमें पूछ क्षेत्र के ग्राम भी अछूते नहीं रहे धौरका बाबई सेरसा फतेहपुर सिकंदरा सलेमपुर ढेरी आदि ग्रामों में कई स्थानों घरों दुकानों पर मिलावटी देसी मदिरा बेची जा रही है इसे आबकारी विभाग की मिलीभगत कहे या फिर उदासीनता ओवर रेटिंग के साथ साथ सरकारी शराब की दुकानों से ग्राहकों को मिलावटी शराब दी जा रही है।

रिपोर्टर – दया शंकर साहू, नरेंद्र सविता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *