मुज़फ्फरनगर -प्रशासनिक अधिकारियों की मनाही के बाद भी स्थानीय लोगों ने जबरदस्ती लगाई सब्जी मंडी सब्जी लगाने वालों ने हंगामा किया। सूचना मिलते ही थाना शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से लगने वाली सब्जी मंडी को वहां से हटवाकर सब्जी लगाने वालों को खदेड़ दिया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना शहर कोतवाली पुलिस ने आलाधिकारियों के आदेशानुसार शहर के ईदगाह के सामने अवैध रूप से लगने वाली सब्जी मंडी को बीते दिनों हटवा दिया था ।लेकिन आज सुबह कुछ आढ़तियों की मिलीभगत के चलते सब्जी मंडी को जबरदस्ती लगाने को लेकर मौके पर अच्छा खासा हंगामा हो गया ।
हंगामे की सूचना मिलते ही थाना शहर कोतवाली प्रभारी मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचे और हंगामा करने वाले सब्जी आढ़तियों को समझा बुझाकर शांत किया वहीं आलाधिकारियों के दिशानिर्देशनो के अनुपालन में यहां लगने वाली अवैध सब्जी मंडी को हटवा दिया। मौके पर कुछ किसान नेता भी पहुंचे और सब्जी आढ़तियों की पैरवी करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के सामने किसी की भी एक न चली और पुलिस ने मौके से सभी सब्जी लगाने वालों को खदेड़ दिया ।
वहीं जब थाना प्रभारी से इस सम्बन्ध में बात चीत की गई तो उन्होंने आलाधिकारियों के निर्देश का हवाला देते हुए बताया की यहां अवैध रूप से लगाई गई सब्जी मंडी को हटवा दिया गया है यहां किसी भी सूरत में यह सब्जी मंडी नही लगेगी।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह