अवैध रूप से लगने वाली सब्जी मंडी को पुलिस ने हटवाया

मुज़फ्फरनगर – नगर में यूँ तो सरकारी मंडी के नाम से सिर्फ और सिर्फ एक ही मंडी है और वो भी कूकड़ा मंडी जिसे लोग एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी के नाम से भी जानते है जिसमे गुड़ , शक्कर से लेकर , सब्जी अनाज तक बिकने आता है मगर जनपद के कई स्थानों पर अवैध सब्जी मंडी भी फल फूल रही है जिसे आलाधिकारियों के दिशा निर्देशनो में पुलिस हटवाती भी रहती है लेकिन कुछ खुराफाती लोग अपनी हरकतों से बाज नही आते है और अवैध सब्जी मंडी लगा अपना धन्धा चमकाने में लग जाते है कुछ इसी तरह आज भी अवैध रूप से लगने वाली सब्जी मंडी को थाना शहर कोतवाली पुलिस ने आलाधिकारियों के आदेश पर हटवाया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के ईद गाह के सामने लगने वाली अवैध सब्जी मंडी को आज थाना पुलिस ने आलाधिकारियों के दिशा निर्देशन में हटवा दिया है ।

यहां लगने वाली सब्जी मंडी काफी चर्चाओं में चल रही थी सूत्रों की अगर माने तो इस मंडी के लगने और हटने में कई झोल है और कई दलाल भी सक्रिय हो रहे थे यहां तक की आलाधिकारियों के नाम से रुपये लेकर यह सब्जी मंडी लगवाने की भी शिकायत अधिकारीयों को मिल रही थी ।

वहीं दूसरी तरफ कूकड़ा सब्जी मंडी के आढ़तियों का तो यहां तक कहना है कि इस तरह की नगर में कई अवैध सब्जी मंडी लगती है जिनके कारण सब्जी यहां तक नही पहुँच पा रही है जबकि यहां के आढ़ती तो सरकार को बकायदा टैक्स भी देते है इस तरह जगह जगह लगने वाली अवैध सब्जी मंडी के कारण सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है ।

आज सवेरे थाना शहर कोतवाली पुलिस ने यह अवैध सब्जी मंडी हटवा दी है वहीं कुछ सब्जी आढ़तियों ने यहां किसान सब्जी मंडी के बैनर आदि लेकर हंगामा भी करना चाहा लेकिन उनकी पुलिस के आगे एक न चली जिस पर वह अब आंदोलन की बात कह रहे हैं।

उधर जब इस सम्बन्ध में थाना शहर कोतवाली के एस एस आई समयपाल अत्री से बात की गई तो उनका कहना था की यह अवैध सब्जी मंडी आलाधिकारियों के आदेशनुसार हटवाई गई है ।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *