अवैध धंधे चरम स्तर पर:अवैध रूप से भैंस को काटते हुए मोहल्ले बालों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

शेरकोट/बिजनौर – नगर में अपने निजी आवास पर फहीम पुत्र इमामुद्दीन, वसीम पुत्र अब्दुल समी मोहल्ला हकीमा निवासी व उनका साथी नासिर पुत्र रईस उर्फ टेढ़ा मोहल्ला तराई निवाशी भैंस को काट रहे थे तभी भैंस को काटते हुए मोहल्ले वासियों ने देख लिया और यह सूचना मीडिया कर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने तुरंत विजुअल उठाने शुरू कर दिए और पुलिस को सूचित किया काफी देर होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करना चाहा और कई घंटे पुलिस ने मामले शांत करने के चक्कर में गुजार दिए जबकि मामला लगभग आज सुबह 7:00 बजे का है मुकदमा लिखते -लिखते पुलिस ने कई घंटे गुजार दिए। जानकारी के अनुसार आज नगर के हकीमान मोहल्ले में मोहल्ले वालों ने अवैध रूप से भैंस काटते हुए देखा और पुलिस को सूचित किया काफी देर होने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो मोहल्ले वालों ने भैंस काट रहे लोगों को कटे हुए भैंस के अवशेषों सहित व पशु काटने औजार – चपड़ और लकड़ी का गुटका एक कुल्हाड़ी मोके पर थी तभी महोल्ले वालो सभासद पति ने साथ चारों तरफ से घेर लिया और मीडिया कर्मियों को सूचित किया मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने फोटो और वीडियो बढ़ाने शुरू कर दिए और पुलिस को मौके पर बुलाया पुलिस को मौके पर पहुंचने में काफी देर लगी इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं पुलिस भी हम सहज होकर नगर में अवैध मीट का कारोबार कराने में अवैध मीट कारोबारियों के साथ है तभी ये धंधा नगर में अच्छे से फल-फूल रहा है। चर्चा है कि ऐसा ही मामला एक पखवाड़े पहले भी सामने आया था कि सुभान नामक व्यक्ति मोहल्ला तराई को भी मीट के अवैध कारोबार के संबंध में थाने में बिठा रखा था और कई घंटों बाद उसे बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया था इससे यह प्रतीत होता है कि नगर में मीट का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।