अवैध तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर- पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के दिशा निर्देश में अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल निर्देशन मे उपनिरीक्षक उ0नि0 सुनिल कुमार कश्यप,का0 विजय वहादुर गुप्ता का0 रमन कुमार वर्मा देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अपराधी में मामूर थे, कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली बताये, कि दो व्यक्ति मोटर साईकिल से जरलही पुल के पास निर्माणाधीन बाईपास पकड़कर बासगाँव की तरफ जाने वाले है। जिसके पास नाजायज असलहा है । यदि हिकमत अमली से कार्यवाही किया जाए तो गिरफ्तारी व बरामदगी हो सकती है ।इस सूचना पर विश्वास करके हमराही कर्मचारी गणों को मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर मुखबीर के साथ रवाना होकर टेकवार चौराहे सरकारी ट्यूबेल के पास ट्यूबेल की आड़ मे छिपकर आने का इन्तजार करने लगे। कुछ देर बाद एक मोटरसाईकिल आती हुयी दिखाई दी मुखबिर द्वारा इशारा कर हट बढ़ गया नजदीक सामने आने पर उक्त वाहन को रोका टोका गया व दोनो बयक्तियो को पकड़ लिया गया । पकडे गये व्यक्तियो का नाम पता पुछा गया तो वाहन चलाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम 1.शत्रुधन निषाद पुत्र लालविहारी निषाद निवासी सिंगहा थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर बताया। जामा तलाशी ली गयी तो उसके पहने हुए जिन्स के पैन्ट के वाये फेटे से एक अदद नाजायत तमंचा 12 बोर व दाहिने जेब से एक अदद जिन्दा कारतुश 12 बोर फैक्ट्री मेड बरामद हुआ । दुसरे ने अपना नाम 2.अभय कुमार भारती पुत्र स्व0 परसुराम निवासी विरथी थाना गोला जनपद गोरखपुर बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए पैन्ट के वाये फेटे से नाजायज चाकू लोहे का अखबारी कागज मे लपेटा हुआ बरामद हुआ। कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 10.40 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया मौक पर फर्द लिखा गया फर्द बरामदगी के आधार पर स्थानीय पर मु0अ0सं0 67/2021 व मु0अ0सं0 68/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था,। जिसमे अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।