सहारनपुर – कोतवाली बेहट में आयोजित थाना दिवस में अचानक पहुंचे मण्डलायुक्त ए. वी. राजमौली व डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होनें अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के आदेश दिए। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मंडलायुक्त सहारनपुर ए.वी. राजमौली ने कहा कि अवैध खनन करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। कहा कि पहले भी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की गई है और यदि अब कोई अवैध खनन के कारोबार में लिप्त पाया गया तो ऐसे लोगो के खिलाफ़ गैंगस्टर से लेकर एनएसए तक की कार्यवाही भी की जाएगी। इस दौरान एसडीएम बेहट दीप्ति देव, सीओ बेहट रामकरण सिंह, इंस्पेक्टर बेहट किरनपाल सिंह मौजूद रहे।
– सहारनपुर से मन्थन चौधरी