अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

बरुआसागर(झाँसी)एसएसपी के सख्त निर्देशों के चलते बरुआसागर पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने हेतु आज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर दो लोगों को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया की एसएसपी विनोद कुमार सिंह के सख्त निर्देशों के चलते उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह सहित पुलिस बल के साथ मुखबिर तंत्र को जगाते हुए नगर के कुछ मुहल्लों में दबिश दी गयी।बताया कि पिछले कुछ समय से कुछ अवैध शराब कारोबारी चोरी छिपे कच्ची शराब का काम करने की सूचना आ रही थी।जिस पर थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह द्वारा मुहल्ला मातवाना निवासी नरोत्तम के पास के दस लीटर ,साथ ही लल्ले की टोरिया निवासी शंकर के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी।बताया कि किसी भी कीमत पर नगर में अवैध शराब का धंधा नही पनपने दिया जाएगा।पकड़े गए दोनों युवकों को अवैध शराब अधिनियम 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।थाना प्रभारी ने बताया की थाना क्षेत्र के तमाम अवैध कारोबारियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी,अवैध कारोबारियों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।
झाँसी से अमित जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।