चंदौली – चन्दौली जनपद के मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत ब्यासनागर की कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में चोरी छिपे अवैध रूप से चल रही असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर बनाने के कारोबार में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। साथ ही मौके से कई निर्मित व अर्द्ध निर्मित असलहा व बनाने के उपकरणों की बरामदगी की है। शनिवार दोपहर पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसपी के निर्देशन में अवैध रूप से असलहा बनाने व बेचने के साथ ही अवैध शराब बनाने व बेचने का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी छिपे अवैध रूप से असलहा बनाने का कारोबार कर रहे हैं। इस पर टीम के साथ घेराबंदी कर मौके से एक युवक को पकड़ लिया गया है। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम संजय शर्मा पुत्र लक्ष्मण ग्राम नदेसर मरूफपुर थाना बलुआ जिला चंदौली बताया है। पकड़े गए युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अवैध असलहा की फैक्ट्री में बरामद कुल 02 तमंचा 12 बोर, 02 तमंचा 315 बोर वही 12 खराब हालत में है। 04 रिवॉल्वर 01 पिस्टर खराब हालत में , 04 कारतूस जिंदा 12 बोर , 4 कारतूस 315 बोर, 1 नाल 32 बोर की व एक चाकू मिला है। साथ ही शस्त्र बनाने के लिए बड़ी संख्या में उपकरण बरामद किया गया। गिरफ्तार अभयुक्त को अग्रिम कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
रंधा सिंह चन्दौली