चन्दौली- आज क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में एसआई धनराज सिंह थाना अलीनगर हमराह फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे कि तभी सूचना मिली की कुछ व्यक्ति एक महिन्द्रा KUV वाहन से अवैध शराब लेकर वाराणसी से नौबतपुर होते हुए बिहार बेचने हेतु जा रहे है । इस सूचना पर विश्वास करते हुए एसआई द्वारा मय फोर्स के साथ आरटीओ आफिस गंजख्वाजा गांव के पास वाहन के चेकिंग करने लगे तभी एक सफेद रंग की महिन्द्रा KUV बिना नम्बर की आते हुए दिखाई उक्त फोर्स द्वारा उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर चालक द्वारा वाहन पहले की ख़डा करके भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा दौडाकर पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 32 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिस पर बांबे स्पेशल व्हिस्की अंकित था को बरामद किया गया । उक्त उ0 नि0 द्वारा बरामद अवैध शराब की कुल कीमत एक लाख तिरपन हजार रुपया बतायी गयी । इस अवैध शराब एवं वाहन कब्जे में लेते हुए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाना अलीनगर के अन्तर्गत अभियुक्तों के किलाफ मुकदमा कर जेल भेज गया
गिरफ्तर अभियुक्त में एक रमेश कुमार सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी अरियाव बक्सर बिहार ।
दूसरा बबलू पुत्र स्व. राम इकबाल यादव निवासी मझरिया थाना औद्योगिक जनपद बक्सर बिहार के रहने वाले है।
रिपोर्ट… रंधा सिंह चन्दौली