*जंसा पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल नया अम्बेडकर की प्रतिमा करायी स्थापित लगा जय जयकार
वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के चौखंडी तालाब के भीटे पर स्थापित संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को बीती रात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा का दाहिना हाथ टूट कर जमीन पर गिर गयी थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार जब सुबह ग्रामीण शौच के लिए निकले तो देखे की अम्बेडकर की प्रतिमा टूटी हुई है इसकी सूचना जब दलित समुदाय को हुई तो वह आग बबूला हो कर घटनास्थल पहुंच हंगामा करना शुरू कर दिए।घटना की सूचना जंसा पुलिस को होते हैं जंसा पुलिस अपने टीम के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंच शांति व्यवस्था बनाने में जुट गयी।जंसा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के तत्परता व सूझबूझ के परिचय के बाद तत्काल नयी अम्बेडकर की प्रतिमा मंगा कर लगायी गयी जिससे दलित समुदाय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और वह जंसा पुलिस और थानाध्यक्ष जंसा संजय कुमार सिंह को धन्यवाद देते हुए जय जय कार लगाना शुरू कर दिए।ज्ञात हो कि चौखंडी स्थित भीटे पर आए दिन अम्बेडकर प्रतिमा टूटने की प्रक्रिया चलती रहती है यह रुक क्यो नही रही है इस पर प्रभावी अंकुश नही लगा तो अंजाम बहुत बुरा होगा आये दिन अम्बेडकर प्रतिमा टूटने की प्रक्रिया चलती रहती है।घटना के बाबत ग्रामीण अनिल कुमार पुत्र परदेशी राम के तहरीर पर जंसा पुलिस ने अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही में जुटी।वही इस बाबत जंसा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का कहना है की टूटी हुई प्रतिमा के जगह नयी प्रतिमा स्थापित करा दी गयी है और शांति व्यवस्था के लिए फोर्स लगायी गयी है आज जुलूस निकलने तक फोर्स मौजूद रहेगी और अनिल कुमार के तहरीर पर अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रक्रिया प्रारंभ है जल्द ही अराजक लोगों को चिन्हित कर ठोस कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी