अमर भगत सिंह की जयंती पर माल्यार्पण करके किया गया पौधारोपण

बरेली। शहर के मॉडल टाउन मे मंगलवार को भगत सिंह की जयंती पर कार्यक्रम सपा छात्र सभा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमे शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय व बरेली कॉलेज बरेली मे वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि भारत माता की स्वतंत्रता के लिए सरदार भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। आज के युवाओं को सरदार भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की चाहिए। युवाओं के जहन मे रहने जरूरी है ताकि जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ युवा मजबूती से खड़ा हो सके। जहां पर छात्र सभा बरेली के प्रभारी विशाल गौतम के नेतृत्व मे समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव, महानगर अध्यक्ष अजय पटेल, महासचिव विक्रान्त पाल, ध्रुव सिंह, अध्यक्ष अवनेश यादव, दीपू यादव, धीरज प्रताप, दुष्यन्त पाल, वेदपाल, करन सिंह, कौशल, श्यामवीर, मधुनेश यादव, बंसत पाल, प्रदीप ठाकुर, प्रशान्त कुमार, गौरव प्रजापति, उमेश यादव, राजवीर मौर्य, तेजेन्दर राणा, विनीत पटेल, मंजीत सिंह सहित तमाम क्रांतिकारी साथी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *