अभियान चलाकर दो पहियां वाहन चालकों के वाहनों पर आगे पीछे लगवाई जा रही है नम्बर प्लेट

*यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर दो पहियां वाहन चालकों के वाहनों पर आगे पीछे लगवाई जा रही है नम्बर प्लेट

* अधिकतर वाहनों पर पुलिस/प्रशासन /धार्मिक स्लोगन आदि लिखा हुआ पाया जा रहा है जिसे सख्ती के साथ हटवाकर आगे पीछे सिर्फ वाहन का नम्बर ही लिखा जायेगा-ट्रैफिक इंचार्ज वीर अभिमन्यु।

मुजफ्फरनगर – मुज़फ्फरनगर जनपद में दो पहियां वाहन चालकों का यूँ तो ट्रैफिक सिस्टम लड़खड़ा रहा है यहां न कोई हैलमेट लगाता है और न ही यहां पुलिस के आदेश का ही सख्ती के साथ कोई पालन करता है यहां अधिकतर मोटरसाइकिलों की आगे की नम्बर प्लेट पर पुलिस /प्रेस/प्रशासन /धार्मिक स्लोगन या अन्य टैटू आदि बनवाकर खुले आम ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखते हुए दो पहियां वाहनों को दौड़ाया जा रहा है जिसकी रोक थाम के लिए अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान छेड़ते हुए जबरदस्त वाहन चैकिंग चलवाई है और ऐसे सभी वाहनों की नम्बर प्लेट ठीक कराई जा रही है जिन वाहनों स्वामियों ने आगे पीछे नम्बर प्लेट पर नम्बर की जगह कुछ और लिखा रखा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर में SSP अभिषेक यादव के आदेशानुसार मुज़फ्फरनगर यातायात पुलिस द्वारा जनपद में वाहनों पर लगी गलत तरीके की नम्बर प्लेटों/ उन पर लिखाया गया पुलिस/प्रशासन आदि पर कार्यवाही के सम्बन्ध में अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान में वाहन चालकों से बातचीत की जा रही है तथा सभी वाहन चालको को यातायात नियमों से भी अवगत कराया जा रहा है।अभियान के दौरान वाहनों की नम्बर प्लेट चैक करते हुए वाहनों पर अलग तरह से लिखी नम्बर प्लेट/अपूर्ण नम्बर प्लेट/नम्बर प्लेट पर लिखाया गया पुलिस/प्रशासन आदि को हटवाया जा रहा है।,

तथा मौके पर ही वाहन चालकों को वैध नम्बर प्लेट भी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि यहां वाहन सम्बंधित ट्रैफिक नियमों का सख्ती के साथ पालन कराया जाये प्राय देखने को मिल रहा था की यहां लोगों ने अपने वाहनों पर लगी आगे की नम्बर प्लेटों पर नम्बर की जगह अन्य कुछ लिखा जा रहा था जिसे अब सख्ती के साथ हटवाकर सिर्फ नम्बर ही लिखाया जायेगा जब इस सम्वन्ध ने ट्रैफिक इंचार्ज टी एस आई वीर अभिमन्यु से बात की गई तो उन्होंने बताया की आलाधिकारियों के आदेश पर ही शहर के मीनाक्षी चौक पर दो पहियां वाहन चालकों की चैकिंग अभियान चलवाकर मोके पर ही नम्बर प्लेट सही कराई जा रही है और वाहन चालकों को वाहनों के नियम से भी अवगत कराया जा रहा है ।
रिपोर्ट भगत सिंह

9058000591

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।