बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने संविदा सफाई कर्मचारी अंकित की संविदा समाप्त की। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी एवं सभासद प्रदीप गुप्ता सहित अन्य सभासदों को संविदा सफाई कर्मचारी अंकित पुत्र भूरेलाल निवासी अगरास ने गाली गलौज, जान से मारने की धमकी दी। साथ ही काम मे लापरवाही बरतने व अभद्रता से नाराज सभासदो ने चैयरमैन ने बोर्ड की मीटिंग में एक मत होकर संविदा कर्मचारी अंकित की संविदा समाप्त करने का प्रस्ताव पासकर मंडलायुक्त, डीएम, अपर जिलाधिकारी, एसडीएम मीरगंज और नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एके शर्मा को लिखित शिकायती पत्र भेजकर संविदा सफाई कर्मचारी अंकित की संविदा समाप्त करने की मांग की। उसके बाद अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने संविदा सफाई कर्मचारी अंकित को नोटिस जारी कर संविदा समाप्त कर दी। बोर्ड की मीटिंग मे चेयरमैन इमराना बेगम, वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, सभासद अबोध सिंह, शराफत हुसैन, डॉ मोइनउद्दीन अंसारी, जाकिर हुसैन, प्रेमकुमार कोरी, कृपाल सिंह, सतीश चंद्र माहेश्वरी, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, वसीर अहमद, वसीम अहमद, सभासद पति मौलाना मोहम्मद अहसन अंसारी, समीर अंसारी, नसरीन, सबीना बी एवं आदि सभासद व नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव