अपनी ही फसल को नही काट पा रहा किसान! पुलिस पर लगाया मिली भगत का आरोप

वाराणसी /जंसा-जंसा थाना क्षेत्र के चौखण्डी गाँव के रहने वाले किसान दशरथ पाण्डेय दो दिन पूर्व अपने खेत की पकी हुईं फसल काट रहे थे जहाँ विपक्षियों द्वारा फसल नही काटने दिया गया वही जब वह जंसा पुलिस के पास अपनी तहरीर लेकर गये तो विपक्षियो के दबाव मे आकर जंसा एसओ ने प्रार्थी को ही जेल भेज देने की धमकी दी व अभद्रता के साथ पेश आये।बताया जाता है की दशरथ पाण्डेय निवासी चौखण्डी ने विगत कूछ माह पूर्व वंशराज पटेल निवासी ग्राम बडौरा का आराजी नम्बर 420 रकबा 816 एयर मे से दो बैनामौ को क्रय कर लिया था।क्रय करने के उपरांत उक्त बैनामे के आधार पर राजस्व अभिलेख मे दशरथ पाण्डेय का नाम दर्ज हो गया और बैनामे के समय से ही उक्त आराजी पर काबिज दाखिल है व उक्त भूमि की चौतरफा मेड़बंदी कर उस पर खेती किया जा रहा था गत 31 मार्च को मजदूर लगाकर जब दशरथ ने उक्त आराजी मे पकी फसल कटवाना चाहा तो विक्रेता वंशराज पटेल परिवार संग व चार व्यक्ति अज्ञात उक्त फसल काटने का विरोध करने लगे और झगडा करने पर आमदा हो गये यह सब होते देख दशरथ पाण्डेय ने तत्काल घटना की सूचना जंसा पुलिस को दी सूचना पाते ही जंसा पुलिस घटना स्थल पहुँच स्थलीय निरीक्षण कर दोनो पक्षों को थाने बुलाया जब क्रेता दशरथ पाण्डेय थाने पहुँचे तो जंसा एसओ हेमंत कुमार सिंह ने क्रेता की एक भी नही सुनी उल्टा बिरादरी वाद करते हुए क्रेता को ही फर्जी मुकदमे मे फँसा देने की धमकी दे डाली और एक दिन बाद बुलाया जब किसान दूसरे दिन थाने पर पहुँचा तो विक्रेता वंशराज पटेल पहले से ही थानाध्यक्ष के पास वार्तालाप कर अपने प्रभाव मे लेकर क्रेता को ही थाने पर अपमानित कर अभद्र व्यवहार किया गया और फसल काटना तो दूर उस आराजी नम्बर के इर्द गिर्द भी न दिखने की हिदायत दे डाली।जबकि उक्त फसल काटने से किसी भी न्यायालय द्वारा कोई रोक नही है इसके बाद भी जंसा एसओ की दबंगई के आगे किसान की एक भी नही चली वह गिड़गिड़ाता रहा।जंसा एसओ के दुरब्यवहार से अजीज आकर दशरथ पाण्डेय ने एसएसपी वाराणसी आर के भारद्वाज से न्याय की गुहार लगाई है।वही आज दोनो पक्ष थाने पहुंचे थे वही आज इस मामले की जानकारी लेने पहुंचे जिला प्रतिनिधि रहे नैपुरा निवासी बृजेश मिश्रा थाने पहुँचे तो एसओ ने उनके साथ भी अभद्रता किया और तो और पक्ष व विपक्ष के साथ उनका भी 151 में चालान कर दिया गया वही एसओ ने इस बाबत पूछने पर टाल मटोल करते हुये कोई जबाब नही दिया जंसा पुलिस के इस कारनामे की चर्चा आज पूरे क्षेत्र में हो रही थी।

रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव, जंसा/ वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *