अपनी मांगो को लेकर किसान यूनियन के सदस्यों ने किया चक्का जाम

बिंदकी/ फतेहपुर। जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर स्थित मेन रोड में 26 जून 2021 को किसान यूनियन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से धरना प्रदर्शन किये थे, परंतु अधिकारियों ने इसे अभी तक नजरअंदाज कर रखा था जिसको लेकर बिंदकी से बांदा जाने वाली रोड के बीच भवानीपुर में किसान यूनियन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया। वही बात बढ़ती देख मौके पर पहुंचे तहसील स्तर के अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बहुत समझाने के बाद भी किसानों का गुस्सा कम नहीं हुआ। किसानों का मुख्य मुद्दा पास ही के गांव मडरांव गांव का है जहां की स्थिति वास्तव में शर्मसार करती है किसान यूनियन के नेता खुशीराम पूर्व प्रधान हरदौली ने बताया कि ग्राम पंचायत मडरांव में बाजार अपने स्थान में नही लगकर पानी टंकी पर लग रही है जिसका सुधार अभी तक नहीं हुआ, इसके साथ साथ जबरन बरातसाला का निर्माण कराया हो रहा है जो वैध नहीं है, इसके साथ-साथ किसानों को खेतो मे पानी सीचने के लिए नहर में पानी ना होने के कारण किसान की खेती अस्त-व्यस्त हो रही है । फिर भी क्षेत्रीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंच एकत्रित किसानों को बहुत समझाया। उसके बाद भी बताया जाता है कि किसानों ने नाराजगी दिखाते हुए धरना प्रदर्शन जारी रखा है ।

– फतेहपुर से आरबी निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।