जंसा/वाराणसी -जंसा थाना क्षेत्र के शम्भुपुर गाँव मे नागेन्द्र मिश्रा अपने 25 वर्ष पूर्व कराये गए रजिस्ट्री के जमीन मे आज हैण्डपम लगवा रहे थे की गाँव के ही एक महिला ने जंसा पुलिस को सूचना दिया की जिस जमीन में नागेन्द्र हैण्डपम लगवा रहे है वह मेरा है सूचना पर पहुँचे जंसा थाने के एक सिपाही ने नागेन्द्र मिश्रा के पत्नी संध्या देवी से मामला सही करवाने के नाम पर 1500 रुपये भी लिए और 10000 रूपये की मांग भी किया गया जब सिपाही को पैसा नही मिला तो वह नागेन्द्र मिश्रा व बोरिंग कर रहे लेबरो को थाने में लाकर बन्द कर दिए वही पीड़ित संध्या का आरोप है की जंसा पुलिस हमारे पति व लेबरो की थाने में पिटाई भी किये है।
रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा