लखीमपुर खीरी-लखीमपुर-सीतापुर मुख्य मार्ग पर सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास सीतापुर की तरफ से आरही अनुबंधि मिनी रोडवेज बस ने ग्राम गजनीपुर के निकट सीतापुर की ओर से जा रहे टी एम मिलर मिक्सर को ओवरटेक करते समय पीछे से टक्कर मारदी टक्कर इतना जोरदार थी कि हर राहगीर रुक गया व आसपास के गांव वाले भी आ गए चारो ओर चीख पुकार की आवाज आने लगी तब तक राहगीरों की सूचना पर 100 डायल 2901 व 2860 दोनो पहुंची व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकाल 108 व प्राइवेट वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया ।। बस चालक थाना मितौली की चौकी मढिया के ग्राम अभगवां निवासी मोनू पुत्र गजराम जो कि बुरी तरह बस में फंसा हुआ था जैसे तैसे उसको बाहर निकाला गया ।। जबकि थाना हरगांव के ग्राम खमौना निवासी घायल युवक मुकेश पुत्र सोहन ओयल के एक प्राइवेट चिकित्सक के यहाँ इलाज कराने के बाद परिजनों के आने पर जिला अस्पताल ले गए घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी पुलिस अधीक्षक सी ओ सिटी व उपजिलाधकारी सदर सहित इंस्पेक्टर कोतवाली सदर तथा इस्पेक्टर खीरी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे ।कुछ देर बाद बस ड्राइवर के परिजन भी रोते बिलखते घटना स्थल पर पहचे जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया घटना में ड्राइवर की लापरवाही वताई जा रही है वह कानो में हेड फोन लगा कर वस चला रहा था!
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट