बरेली। बरेली कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को इकाई मंत्री गौरव गंगवार के नेतृत्व मे परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज में लगातार विद्यार्थियों की अनदेखी हो रही है। बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को भी सही नहीं किया जा रहा है। फार्म जमा करने को आने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कर्मचारी उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। कॉलेज के छात्रों को खेलने के लिए सामान भी नहीं मिल रहा है। यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तब परिषद और भी उग्र आंदोलन करेगी। प्रदर्शन के दौरान विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव, विभाग सह संयोजक श्रेयांस बाजपेयी, महानगर मंत्री आनंद कठेरिया, अरुण पाल, प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक हर्षित चौधरी, सक्षम प्रताप सिंह, आयुष गंगवार, कुनाल मिश्रा, गौरव गंगवार, लक्की शर्मा, सिवान सक्सेना, नितिन वाल्मीकि, अनुराग मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव