चन्दौली- खबर चंदौली जनपद से है जहां आज चकिया लतीफशाह मार्ग पर अनियंत्रित होकर स्विफ्ट डिजायर कार नहर में गिर गई कार में 5 लोग सवार थे जिनमें चार लोग बाहर सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया है और एक युवक सीट बेल्ट के कारण कार के भीतर ही फस गया। जिसे रेस्क्यू कर पुलिस ने नहर से बाहर निकालने के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है वही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना चकिया कोतवाली क्षेत्र की है जहां लतीफ शाह डैम पर घूमने के लिए सैलानी भारी संख्या में इकट्ठा होते हैं। कार सवार पांचों युवक चंदौली जिले के ही मुगलसराय क्षेत्र के रहने वाले थे जो पिकनिक मनाने लतीफशाह डैम जा रहे थे। इसी बीच डैम से कुछ ही दूर पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर बड़ी नहर में जा गिरी। नहर में पानी लबालब भरे होने के कारण पांचों युवक कार में डूबकर फस गए। जिसमें चार युवक खुद के प्रयास से बाहर निकल आए लेकिन एक युवक कार के भीतर ही फंसा रहा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को खींचकर नहर से बाहर निकाला। जिसके भीतर से पांचवा युवक सीट बेल्ट से बधा हुआ मिला।पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
रंधा सिंह चन्दौली