बरेली। अनाधिकृत ढाबा पर रोडवेज की बस रोकने वाले चालक परिचालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। चेकिंग टीम द्वारा पकड़े जाने पर चालक परिचालक पर पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना डाला जाएगा। जुर्माने की कटौती उनके वेतन से की जाएगी। त्योहारी सीजन के शुरू होते ही जहर खुरानी गिरोह कुछ अधिक सक्रिय हो जाते है। इस गिरोह के सदस्य यात्री को अपनी मीठी बातों में लेकर उनको खानपान की चीज में नशीला पदार्थ देकर कुछ देर बाद उनका सामान लेकर बस से उतर जाते हैं। बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके बनर्जी ने बताया कि रोडवेज की बस में जहर खुरानी गिरोह के लोग यात्रियों को अपना शिकार न बना सकें इसके तहत परिक्षेत्र के सभी चालक परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी भी अनाधिकृत ढाबे पर बस न रोके। चेकिंग टीम द्वारा पकड़े जाने पर चालक परिचालक पर पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना डाला जाएगा। जुर्माने की कटौती उनके वेतन से की जाएगी। त्योहारी सीजन के चलते सभी जिलों की रोडवेज का चेकिंग स्टाफ सक्रिय रहेगा। किसी भी डिपो की बस जो अनाधिकृत ढाबे पर खड़ी पाई जाती है तो चेकिंग स्टाफ उसकी फोटो लेकर उस क्षेत्र के आरएम को भेज देगा। जिससे चालक परिचालक पर कार्यवाही की जा सकेगी।।
बरेली से कपिल यादव