आजमगढ़ – देवगांव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेहनाजपुर मार्ग पर स्थित कलीचाबाद गांव के सिवान में रविवार की सुबह 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव से उठ रही दुर्गन्ध को देख यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश कई दिन पुरानी थी।
मृतक की पहचान संभव न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देवगांव-मेहनाजपुर मार्ग पर स्थित कलीचाबाद गांव के सिवान में रविवार की सुबह अधेड़ व्यक्ति का शव देख ग्रामीण दंग रह गए। घटना की सूचना देवगांव कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मौके पर जुटी पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई गई कि मृतक की हत्या कर शव को सिवान में फेंका गया है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी रूम में रखा गया है घटना की छानबीन जारी है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़