अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करें – डीएम

बरेली। जनपद के विकास कार्यो की विभाग वार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य धनराशि होते हुए भी अपूर्ण है, उन कार्यों को जल्दी पूर्ण कराएं। ज़िलाधिकारी शुक्रवार को विकास भवन में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि जिन परियोजनाओं को निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उसको सम्बन्धित विभाग को हस्तातरित करने की प्रक्रिया तत्काल शुरु करें। जिलाधिकारी ने विद्युत बिलों की वसूली में तेजी लाने और राजस्व बढ़ाने को कहा। ज़िलाधिकारी नितीश कुमार ने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि कृषि सोलर पम्पों की स्थापना में लक्ष्य को पूर्ण कराएं। साथ ही उन्होंने किसान सम्मान निधि में डेटा में शीघ्र सुधार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में जितनी गौशालाएं बनी है वह प्रत्येक दशा में चालू रहे, निराश्रित गौवंश गौशालाओं की व्यवस्था में और अधिक सुधार लाया जाए। उनकी बाउड्रीवाल बनाने के भी उन्होंने निर्देश दिए। डीएम ने चिकित्सा तथा स्वास्थ्य कार्यक्रमों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को कहा तथा यह भी निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को हर हाल में बनाए रखा जाए। उन्होंने पंचायत भवन निर्माण कार्य की गति को और तेज करने के लिए कहा कि इसे शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत सड़कों की मरम्मत के कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही कन्या सुमंगला योजना में भी लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश डीपीओ को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग, उप निदेशक कृषि, डीएफओ, डीडीओ, डीएसटीओ, डीसी मनरेगा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।