मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा – शास.पोस्ट मैं. अनुः जनजाति बालक छात्रवास में पदस्थ अधीक्षक सोने सींग ठाकुर की मनमानी करने की शिकायत सामने आई है जिसमें छात्रावास में खाना बनाने वाले दो महिला बाई को काम से निकलने की बात करते हैं । काम करने वाली युमना बाई सुनीता बाई ने बताया है की अधीक्षक हम लोगों से अनाव सनाव बात करते हैं और कहते हैं की हम लोगों को काम से निकाल देगे । छात्रावास के बाहर से अधीक्षक ने लगाया ताला खाना बानने वाली बाई का कहना है की अधीक्षक ने हमलोगों से काम पे रखने के लिए एक हजार रुपए मागे है तो हम लोगों ने पैसे देने से माना कर दिया तो अधीक्षक ने बोला की हमारे पैसे भी लगे हैं तो तुम लोगों को भी देना पडे गा क्यों हमलोगों को भी ऊपर भी देना पड़ता है
————————————-
जब सुबह सात बजे खाना बनाने वाली बाई खाना बनाने पहुंचे तो अधीक्षक ने बाहर से ताला लगा दिया
—————————————-
आज सुबह जब खाना बनाने के लिए काम वाली बाई पहुंचे तो अधीक्षक द्वारा बाहर से ताला लगा दिया गया तो खाना बनाने वाली बाईयों अधीक्षक सोने सिंग से कहा की सर ताला खोले अंदर खाना बनाने हैं तो अधीक्षक ने कहा की तुम लोगों को अब नहीं आना है क्यों की ऊपर से आदेश आया है की आदीवासी छात्रावास में आदिवासी समाज की बाईयों को काम पे रखना है
———————–
जब हमारे संवाददाता ने अधीक्षक से जानकारी लेने गये तो अधीक्षक ने इस विषय में कोई जानकारी देने से मना कर दिया ।
– विशाल रजक,मध्यप्रदेश
अधीक्षक की मनमानी से परेशान महिलायें: काम पर रखने के लिए पैसे मांगने का लगाया आरोप
