मिर्जापुर- मीरजापुर के तहसील मड़िहान के वर्तमान अध्यक्ष रामदत्त सिंह एड० का उत्तर प्रदेश बार काउंसिल से पंजीकरण नवीनीकरण नही होने की दशा में समिति के लगभग सभी सदस्यो द्वारा नैतिक आधार पर त्यागपत्र मंगा गया और समिति में एक प्रार्थना पत्र इस आशय का दिया गया कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल से इनका पंजीकरण का नवीनीकरण न होने की दशा में पद पर बने रहने के योग्य है या नही इस पर विचार करने के लिए अधिवक्ता समिति मड़िहान द्वारा सोमवार को आकस्मिक बैठक बुलाई गई है।जिसमे यह फैसला होगा कि रामदत्त सिंह के अध्यक्ष बने रहने पर चर्चा की जाएगी तथा तहसील मड़िहान के न्यायालय का बहिष्कार तहसीलदार रामजीत मौर्य के स्थानांतरण तक जरि रखे जाने की मांग की गई।जिसमें वरिष्ट अधिवक्ता रामधनी सिंह ,पप्पूलाल सिंह,ओमकार सिंह,श्रवण सिंह,ओमप्रकाश दुबे,संजय त्रिपाठी,त्रिवेणी प्रसाद दुबे,अखिलेश दुबे,सभी अधिवक्तागण मौजूद रहे।
रिपोर्टर-बृजेन्द्र दुबे मीर्जापुर
अधिवक्ता समिति मड़िहान के वर्तमान अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में
