लखीमपुर/खीरी – जनपद लखीमपुर खीरी में जिला अधिवक्ता संघ परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाजसेवी व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कुमार अग्निहोत्री द्धारा 1000 हजार नीम के पौधे लगाने का संकल्प पूरे जिला लखीमपुर खीरी में किया गया। और पेड़ भी लगाये गये । और पेड़ों को लगाने और उनकी सेवा करने पर समाजसेवी कमल कुमार मिश्रा को सम्मान पत्र व एक डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया।साथ ही सभी लोगों से यह भी अपील की गई कि नीम के पौधे ज़्यादा से ज़्यादा लगाये । क्योंकि नीम का पौधा औषधीय पौधा है।जिससे पर्यावरण स्वस्थ हो।इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता नंद लाल यादव अध्यक्ष मां सरजू देवी स्मारक हिन्दी विकास समिति, रामकृष्ण पाठक एड0, अमिताभ तिवारी, शत्रु जीत सिंह चौहान, विमलेन्द्र प्रताप मिश्रा, राजकिशोर अवस्थी, अवनीश मिश्रा एड0, विकास चन्द्र मिश्रा बबली, रूप नारायण वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी