बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सर्दी शुरू होते ही चोरो ने चोरी करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कस्बे के अधिवक्ता इमरान अंसारी निवासी मोहल्ला अंसारी के घर से चंद कदम की दूरी पर उनका एक प्लाट है जो कि शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम मे मोहल्ले बस्ती के लोगों के काम आता है। यह प्लाट चारों तरफ से बंद है। इसमें लोहे का चैनर, लोहे का जाल, ड्रम, बच्चों की साइकिल आदि तमाम सामान रखा हुआ है। गुरुवार को प्लाट को सफाई करवाने के लिए खुलवाया तब इसमें से लोहे का जाल, चैनर, ड्रम, सरिया सहित कई अन्य सामान गायव थे। काफी तलाश करने के बाद भी चोरी हुआ सामान नहीं मिल सका। इस मामले मे एडवोकेट इमरान अंसारी ने प्लाट से हुई चोरी के प्रकरण मे तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव