अधिकारियों की लापरवाही से लाखों का गेहूँ हुआ बर्वाद

आजमगढ़/रानी की सराय- रख रखाव के अभाव में जनपद की प्रमुख मंडी बेलइसामें एग्रो द्वारा की गयी गेहू खरीद का एक ट्रक समेत सैकडो बोरा गेहू भींग गया। सोमवार को भी भीगे हुए गेहू की कोई ब्यवस्था नही हो सकी। प्रमुख मण्डी बेलइसा में एग्रो का गेहू क्रय केन्द्र स्थित है। जनपद के आला अफसरानो के लिए यह क्रय केन्द्र प्रमुख बिंदु रहता है और समय समय पर जांच के लिए यहां टीम भी धमकती रहीहै। यहां कहने के लिए तो पर्याप्त ब्यवस्था है परन्तु व्यवस्था की पोल रविवार की रात में आई बारिश से खुल गयी जब किसानो से खरीद कर एक ट्रक में रखा गेंहू भीगता रहा वही तौल कर नीचे रखी काफी बोरियों का गेंहू भी भींग गया। यह विभागीय अक्षमता को दर्शाता है सोमवार को दोपहर बाद तक सभी बोर उसी तरह पडे रहें उनका कोई पुरसाहाल नही रहा।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *