अधिकमास की वजह से इस बार सावन होगे 30 दिनों के:सावन में बन रहा है यह संयोग

•सावन में विशेष संयोग भक्ति से मिलेगा सुख
मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा – इस वर्ष श्रावण का माह काफी खास और विशेष संयोग वाला होगा श्रावण महीने की शुरुआत संक्रांति अनुसार16जुलाई से शुरु हो गया है यानी कि इसी दिंन उनका पहला सोमवार रहा वहीं दूसरी तरफ पूर्णिमा के साथ सावन रहा शुरुआत मानने वाले 28जुलाई से व्रत शुरु करसकते हैं इनका पहला सोमवार30जुलाई को आएगा इस बार सावन का महीना पूरे30दिनों का होगा जो अधिकमास की वजह से हुआ है महीने में सावन के चार सोमवार आने से विशेष संयोग बन रहा है ऐसे में सावन महीने में आने वाले पहले सोमवार से ही अधिकतर16सोमवार व्रत की शुरुआत करते हैं पं. बताते है कि सावन महीने की खास बात यह भी है कि इस महीने में मंगलवार का व्रत देवी पावर्ती के लिए किया जाता है जिसे मंगला गौरी व्रत के नाम से भी लोग जानते हैं इस चार सोमवार को भगवान शिव की विशेष आराधना की जाएगी ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में सोमवार को व्रत रखने और भगवान शंकर की पूजा करने वाले जातक को मनवांछित जीवनसाथी प्राप्त होता है और जीवन में सुख समूद्वि बढ़ती है

सावन में रखते हैं तीन प्रकार के व्रत:-
श्रावण महीने में सोमवार को जो व्रत रखा जाता है उसे सावन का पहले सोमवार से16सोमवार तक व्रत रखने को सोलह सोमवार व्रत कहते हैं और प्रदोष व्रत भगवान शिव और मां पावर्ती का आशीर्वाद पाने के प्रदोष के दिन किया जाता है।

व्रत और पूजन विधि:-

सुबह सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर स्वच्छ कपडे पहने पूजा स्थान की सफाई करें आसपास के मंदिर में जाकर भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल दूध अर्पित करें भगवान के शिव का अभिषेक जल या गंगाजल से होता है परंतु विशेष अवसर व मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए दूध दही घी शहद चने की दाल सरसों तेल काले तिल गन्ने के रस आदि कई सामग्रियों से अभिषेक की विधि प्रचलित हैं ओम नमः शिवाय मंत्र के द्वारा श्रेत फूल सफेद चंदन चावल पंचामृत सुपारी नारियल व बेल की पत्तियां फल और गंगाजल या साफ पानी से भगवान शिव और पार्वती का पूजन जरुर करें भोलेनाथ के सामने आंख बंद शाति सें बैठे और व्रत का संकल्प लें दिन में दो बार सुबह और शाम को भगवान शंकर व मां पावर्ती की अचर्ना जरूर करें भगवान शंकर के सामने तिल के तेल का दिया प्रज्वलित करें और फल व फूल अर्पित करें सावन सोमवार व्रत कथा पढें शिव चालीसा का पाठ करें और दूसरों को भी व्रत कथा सुनाएं और पूजा का प्रसाद बांटे

संक्रांति अनुसार व्रत तिथियां:-

16 जुलाई को सावन का पहला दिन
23 जुलाई को पहला सोमवार
30 जुलाई को दूसरा सोमवार
6अगस्त को तीसरा सोमवार
13अगस्त चौथा सोमवार
17अगस्त को सावन का अंतिम दिन

पूर्णिमा अनुसार व्रत तिथियां:-

27जुलाई को गुरुपूर्णिमा मनाई जाएगी
28 जुलाई सावन का महीना शुरू पहला दिन
30जुलाई सावन का पहला सोमवार व्रत
6 अगस्त सावन सोमवार व्रत
13 अगस्त सावन सोमवार व्रत और हरियाली तीज
20अगस्त सावन सोमवार व्रत
26अगस्त सावन का अंतिम दिन
-विशाल रजक,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *