मीरजापुर-अहरौरा थाना क्षेत्र के अदलहाट कैलहट वाया बरेव मार्ग पर रामपुर ग्राम के पास कलकलिया नाले में शनिवार को युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी ।बताया जाता है कि नाले के तरफ ग्रामीण शौच के लिए गए थे ।नाले में किनारे पर पड़ी शव को देखने के बाद क्षेत्र में इसको लेकर चर्चा होने पर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद यादव को सूचना दी थाना प्रभारी ने मौके पर पहुच कर शव को बाहर निकलवाया लेकिन शव का शिनाख्त नही हो सका उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान व दोनो पैर के घुटने के नीचे चोट का निशान था ।घटनास्थल पर देखने से मालूम हो रहा था कि हत्यारे युवक की हत्या करने के बाद रोड पर वाहन खड़ा करके उसको खेत से घसीटते हुए नदी के किनारे उसके शरीर मे पत्थर रस्सी से बांधकर नाले में धकेल कर चले गए।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट