अमेठी- (बहादुरपुर) : अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन- मकान जलकर राख हो गए। मकान के अंदर रखा सारा सामान भी राख हो गया। कोतवाली जायस क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत फरीदपुर परवर के पूरे घूप गावं में अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन मकान गुरुदयाल पुत्र पंचम, रामेश्वर पुत्र गुरुदयाल व जगदेव पुत्र गुरुदयाल सोमवार दोपहर एक बजे अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। लपटें उठती देख परिवारीजनों ने शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग को काबू किया। मगर तब तक आग की चपेट में आने से घर में रखे कपड़े, बिस्तर, अनाज, मोटर साईकिल के अलावा अन्य कीमती सामान सहित घर का सारा सामान जल गया। अग्निकांड में करीब 75 हजार रुपये की संपत्ति की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। हल्का लेखपाल मानस कुमार शुक्ला व ग्राम प्रधान राजू मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर शीघ्र सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। अग्निकांड पीड़ितों के पास कुछ भी नहीं बचा है।
सन्तप्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी