अजमेर के उर्स मे जाने से पहले ख्वाजा के दीवानों ने कराई कोरोना की जांच

बरेली। राजस्थान के अजमेर शहर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज का सालाना उर्स शुरू हो चुका है। उर्स में शिरकत करने से पहले कोरोना की जांच कराना जरूरी है। जायरीन की सुबिधा के लिये सिविल लाइन स्थित मस्जिद नौमहला दरगाह नासिर मियां परिसर मे शनिवार को भी तीसरे दिन कैम्प लगाया गया, जिसमें जायरीन ने पहुंचकर कोरोना की जांच कराई। कैम्प स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के डॉ अखिलेश्वर सिंह ने शिविर में पहुंचकर लोगों की जांच करवाई। शिविर में लगभग 205 जायरीन की जांच की गई। दरगाह खादिम सूफी वसीम मियां साबरी ने कोरोना वायरस से सारी दुनिया को निजात मिले इसके लिये खुसूसी दुआं की। बरेली हज सेवा समिति के प्रभारी मोहसिन इरशाद व अहमद उल्लाह वारसी ने जायरीन को उर्स ख्वाजा की मुबारकबाद देते हुए दुआं के लिये कहा कि गरीब नवाज के दरबार मे पहुंचकर हज उमराह शुरू हो जाये इसके लिए खुसूसी दुआ करें। शिविर में सहयोग करने वालो में पम्मी खान वारसी, शाहिद रजा नूरी, मोहसिन इरशाद, अहमद उल्लाह वारसी, दिलशाद साबरी कल्लन, अब्दुल वसीम खान दीनू, इमरान खान आदि का रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।