अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर अभाविप ने की अंबेडकर प्रांगण की सफाई

अखिल भारतीय विद्यार्थी काशी-जिला दिनांक 13 अप्रैल को अम्बेडकर जयन्ती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख विनय पाण्डेय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के आदर्श ग्राम नागेपुर में अम्बेडकर प्रतिमा की और प्रांगण की सफाई किया गया और अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा नागेपुर और मेहंदीगंज ,बेनीपुर तक रैली निकाली गयी तथा उस रैली के दौरान नारे लगाए गए,अम्बेडकर जी का क्या संदेश सुन्दर सुहाना भारत देश, गाँव-गाँव जाएंगे भारत भब्य बनाएंगे, के नारे लगाए गए रैली के दौरान उसके बाद अम्बेडकर मूर्ति के पास घी के 551 दीप जलाए गए। तथा दीपदान के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख विनय पाण्डेय ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओ और ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अम्बेडकर जी के इस जन्मदिवस पर हम सभी लोगो को संकल्प लेना होगा कि हमे समाज के उत्थान के लिए संघर्ष करना होगा, शोषीत, पिछडो , गरीबो के विकास के लिए विद्यार्थी परिषद सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी।गरीबी से जूझ रहे लोगो को जब तक विकास की अगली पंक्ति में खड़ा कर देना होगा तभी अम्बेडकर जी का सपना पूरा होगा ।विद्यार्थी परिषद अम्बेडकर जयन्ती पर यह संकल्प लेती है कि अम्बेडकर जी के आदर्श और विचार को भारत ही नही अपितु पूरे विश्व मे लोगो को बताएंगे और फैलाएंगे। इस कार्य के लिए विद्यार्थी परिषद ने लिया है संकल्प इस जन्मदिवस पर।। इस दौरान विनय पाण्डेय (विभाग प्रमुख) ,नीरज कुमार पाण्डेय(जिला संयोजक ), अभिषेक मिश्रा (जिला सहसंयोजक) s.p पाण्डेय (तहसील संयोजक), शुभम उपाध्याय , नवीन उपाध्याय, विशाल राय, अतुल उपाध्याय विपिन सिंह( ईकाई अध्यक्ष)कुँवर सिंह ,धनञ्जय मिश्रा, रामदयाल प्रजापति रोहन जायसवाल, शुभम केशरी (इकाई अध्यक्ष गंगापुर परिसर ) राजीव दीक्षित ज्योति , ज्वाला मंजू मन्तरा संजू आदि आदि उपस्थित हुए।।

श्रवण भारद्वाज लोहता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।