अंबेडकरनगर ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब खुशगवार मौसम के कारण पहुँच रही है क्षेत्रीय भीड़

आज़मगढ़- अंबेडकरनगर ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब खुशगवार मौसम के कारण पहुँच रही क्षेत्रीय भीड़ के साथ अब पूरी तरह से हाईटेक हो चला है। तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी मेले में खूब बिक्री हो रही है। शनिवार को मेले में लोगों की काफी भीड़ देखी गई।भीड़ बढ़ने से दुकानदारों का व्यवसाय भी अच्छा चल रहा है जिससे उनके चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थीं। मेले में पहुंचने वाले लोग पहले महात्मा की समाधि पर पहुंचकर मत्था टेकने के बाद सीधे मेला पहुंच मेले का जमकर आनंद ले रहे हैं । मेले में सेल्फी लेने वालों की तादाद भी काफी थी। अधिकांश नवयुवक एवं युवतियां गोविंद सरोवर के पास खड़े होकर सेल्फी लेने में मशगूल थे। मेले में हाईटेक होती दुनिया की झलक साफ दिखाई दे रही है। शायद यही कारण है कि मेले में स्थापित दर्जनों मिठाई व चाट की दुकानों की बजाय जंक फूड की दुकानों पर लोग ज्यादा फिदा देखे जा रहे हैं। वहीं मेले में स्थापित दर्जन भर से अधिक फर्नीचर की दुकानें भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है। इसके अलावा बर्तन कपड़े खिलौने एवं श्रृंगार आदि की खरीदारी करने के साथ-साथ मेले में स्थापित झूला सर्कस एवं मौत कुआं आदि का लोग जमकर आनंद ले रहे हैं। मेले में घरेलू उपयोग में आने वाली जरूरत की वस्तुओं के अलावा पारंपरिक औजार समेत अन्य कई दुकानें सजी हैं जहां खरीदारों की भारी भीड़ लगी रहती है । मेले में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक मेला पूरी तरह से सजा हुआ नजर आ रहा है।
ड्रोन झूलों पर बच्चे फिदा।
मेले में चरखी एवं ड्रोन झूलों पर बच्चे फिदा हैं। उनके साथ सयाने लोग भी चरखी झूले का आनंद ले रहे हैं।हलांकि झूला संचालकों द्वारा सतर्कता के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं मेले में ब्रेक डांस वाला झूला बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में पुलिस प्रशासन जगह जगह अपने ड्यूटी प्वाइंट तैनात है जिससे मेला शान्तिपूर्ण वातावरण में चल रहा है। मेला कोतवाली प्रभारी पूरी मुस्तैदी के साथ निरंतर भ्रमणशील हैं। मेला प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मेले में तैनात सभी पुलिसकर्मी अपनी अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैद हैं तथा जिनकी निगरानी निरंतर की जा रही है।जमीनों से अधिक वसूली।मेला स्थित मठ क्षेत्र में स्थापित सैकड़ों दुकानदार मठ कर्मियों द्वारा की जा रही है अवैध वसूली से परेशान हैं। बताया जाता है कि मेला पूर्व हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया था की जमीनों का रेट इस बार भी पूर्ववत ही रहेगा। उसमें किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी तथा पुराने दर पर ही वसूली की जाएगी। बावजूद इसके उच्चाधिकारियों के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए मठ समिति के लोगों द्वारा निर्धारित दर से 15 रुपये अधिक की वसूली की जा रही है। जिससे मठ क्षेत्र में स्थित दर्जनों मेला दुकानदारों में रोष कायम है। लोगों ने बताया कि पिछली बार 135 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से जमीन की वसूली की गई थी लेकिन इस बार मठ समिति के लोगों द्वारा मनमाने ढंग से 15 रुपये की बढ़ोतरी कर 150 रुपये प्रति वर्ग फुट कि दर से जमीनों की वसूली की जा रही है। जो कि उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के साथ साथ दुकानदारों का शोषण किया जा रहा है। दुकानदारों ने मठ समिति के लोगों द्वारा जमीनों से की जा रही अवैध वसूली पर सख्त रोक लगाए जाने की मांग किया है। मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम आलापुर भरत लाल सरोज ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है सूचना मिली है जिसकी तहकीकात की जाएगी।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *